गुड हैंडराइटिं
माता पिता परेशान रहते हैं। लिखावट खराब होने की वजह से लिखने में कतराते हैं और शर्म भी महसूस करते हैं, अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो कोई बहुत कठिनाई भरा काम नहीं है । अगर आप मेहनत करने को तैयार हैं तो आपकी हैंडराइटिंग भी खूबसूरत और आकर्षक हो सकती है।आप कितने छोटे हो बड़े हो कौन सी कक्षा में पढ़ते हो, और कितने पढ़े लिखे हो
उससे कोई फर्क नहीं पड़ता !!! अगर आपको सही अक्षर निकालना सीखना है।अच्छी
हैंडराइटिंग एक या दो बार के अभ्यास से नहीं आती।
इसके लिए आपको लगातार कई दिनों
तक मेहनत करने की ज़रूरत पड़ती है। खास अक्षरों और वाक्यों को बार बार लिखने का
अभ्यास करें। जो भी कठिन अक्षर हो उसे हर बार
चेक करें की आपने इस बार कितना सुधार किया है।
तो चलो हमारे साथ अब हम शुरू करते हैं सही हैंडराइटिंग शुरुआत कैसे होती है।बच्चों को लिखना सिखाने के लिए चार लाइन वाली कॉपी, जिस पर आप लिखावट सुधारने के तरीके की शुरुआत कर सकते हैं। (बच्चे हैं के बड़े लेकिन हम चार लाइन वाली कॉपी से ही स्टार्ट करेंगे)
| Level-1|
1- सबसे पहले चार लाइन वाली कॉपी + पेंसिल + इरेज़र लेकर इंग्लिश कर्सिव राइटिंग की शुरुआत करते हैं।
2- अब हम पैटर्न के साथ शुरुआत करते हैं हम अलग-अलग पैटर्न की प्रैक्टिस करेंगे जिससे हम अच्छी तरह पेंसिल पकड़ना और चार लाइन को मैनेज करना सीखेंगे ।
2- अब हम पैटर्न के साथ शुरुआत करते हैं हम अलग-अलग पैटर्न की प्रैक्टिस करेंगे जिससे हम अच्छी तरह पेंसिल पकड़ना और चार लाइन को मैनेज करना सीखेंगे ।
तो यह पहले वीडियो पर क्लिक करके अच्छी तरह देखकर पैटर्न की प्रैक्टिस करें
Level-1 free pattern | beginning⇠क्लिक करें
तो यह पहले लेवल को आप बार-बार दोहराए और पैटर्न की अच्छी तरह प्रैक्टिस करें और लाइन को अच्छे से मैनेज करना सीखे उसके बाद हम level-2 पर जाएंगे।
| Level-2|
तो यह वीडियो पर क्लिक करके अच्छी तरह देखकर प्रैक्टिस करें
Level-2 | Learn Capital & Small alphabets
Level-2 | Learn Capital & Small alphabets
⇠क्लिक करें
वीडियो को बार-बार देख कर फोर लाइन अच्छी तरह मैनेज
| Level-3|
Level-1/2 बाद हम थोड़ी टिप्स दिखाएंगे इस का वीडियो आप अच्छी तरह देखे समझे आपसे इस तरह से गलती ना हो। इस लेवल में सीखेंगे हम
1) Books की 4 लाइन को क्या बोलते हैं?
2) और किस तरह स O-M-W लिखा जाता है?
तो यह वीडियो पर क्लिक करके अच्छी तरह देखकर प्रैक्टिस करें
Handwriting Tips
⇠क्लिक करें
1)इस लेवल में हम कैपिटल लेटर फॉर लाइन ।
2)और कैपिटल लेटर सिंगल लाइन की प्रैक्टिस करेंगे।
ज्यादातर हमें सिंगल लाइन में ही लिखना होता है तो आप अच्छी तरह देखें प्रैक्टिस करें
तो यह वीडियो पर क्लिक करके अच्छी तरह देखकर प्रैक्टिस करें
⇠क्लिक करें
वीडियो को बार-बार देख कर कैपिटल अल्फाबेट की प्रैक्टिस करें
| Level-5|
हम कर्सिव स्मॉल राइटिंग का लेवल पर जाएंगे
1)इस लेवल में हम स्मॉल फॉर लाइन ।
2)और स्मॉल लेटर सिंगल लाइन की प्रैक्टिस करेंगे।
ज्यादातर हमें सिंगल लाइन में ही लिखना होता है तो आप अच्छी तरह देखें प्रैक्टिस करें
1)इस लेवल में हम स्मॉल फॉर लाइन ।
2)और स्मॉल लेटर सिंगल लाइन की प्रैक्टिस करेंगे।
ज्यादातर हमें सिंगल लाइन में ही लिखना होता है तो आप अच्छी तरह देखें प्रैक्टिस करें
तो यह वीडियो पर क्लिक करके अच्छी तरह देखकर प्रैक्टिस करें
⇠क्लिक करें
वीडियो को बार-बार देख कर स्मोल अल्फाबेट की प्रैक्टिस करें
| Level-6
इस लेवल में हम Simple Words लिखना सीखेंगे और Days +Seasons+Months+Paragraph
उसके बाद एडवांस करसिव राइटिंग पर जाएंगे
तो यह वीडियो पर क्लिक करके अच्छी तरह देखकर प्रैक्टिस करें
Cursive Words
⇠क्लिक करें
Simple Words+Days+
Seasons+Months+Paragraph
वीडियो को बार-बार देख कर प्रैक्टिस करें
| आज हम से मिलने आई हमारी नन्ही फ्रेंड
तो यह वीडियो पर क्लिक करे हमारे दोनों के बीच में क्या हुआ और हमारी नन्हे फ्रेंड ने नया-नया क्या जाना और सीखा तो यह यहां पर क्लिक करें
⇠क्लिक करें
NEXT Advance Cursive Writing Level
आपको इह लेवल पढ़ने में कैसा लगा और आपमे कितना परिवर्तन आया तो कॉमेंट जरूर करें तो हम एडवांस लेवल ला सकते हैं।।।








